Home देश बिहार के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी

बिहार के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान जारी

पटना ।। बिहार के सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से प्रारम्भ मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवानों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कुमार अंशुमाली ने बताया कि मतदान के लिए 203 स्थानों पर 234 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 2,23,745 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग करेंगे।

सत्ताधारी जनता दल युनाइटेड से दिवंगत विधायक जगमातो देवी की पुत्रवधू कविता कुमारी, राष्ट्रीय जनता दल से परमेश्वर सिंह, कांग्रेस से कालिका शरण सिंह मुख्य रूप से मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के दरौंदा क्षेत्र के जद (यु) के विधायक जगमातो देवी के निधन के कारण जून, 2011 से यह सीट रिक्त है।

 

Rate this post

NO COMMENTS