Home देश छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने राजमार्ग बाधित किया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने राजमार्ग बाधित किया

रायपुर ।। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 48 घंटे के अपने बंद के दूसरे दिन सोमवार को राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया और पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं बस्तर क्षेत्र में तीन नक्सलियों को विस्फोटकों संग गिरफ्तार किया गया है। 

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सड़कों को खोद दिया गया है और बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में सुकमा एवं कोंटा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों स्थानों पर वृक्ष गिराए गए हैं।”

अधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बछेली इलाके में नक्सलियों ने पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे सरकारी कम्पनी एनएमडीसी द्वारा होने वाली लौह अयस्क की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

सुरक्षा बलों ने सोमवार को बस्तर क्षेत्र के मरदम इलाके में गश्त के दौरान तीन नक्सलियों को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया। 

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी ने अपने प्रमुख नेता किशनजी के मारे जाने के विरोध में चार एवं पांच दिसम्बर को दो दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया था।

बंद के दौरान राज्य के किसी भी हिस्से से हिंसा के कोई समाचार नहीं मिले हैं। 

Rate this post

NO COMMENTS