Home देश छत्तीसगढ़ में इंजीनियर के पास 6 करोड़ रुपये की सम्पत्ति

छत्तीसगढ़ में इंजीनियर के पास 6 करोड़ रुपये की सम्पत्ति

रायपुर ।। छत्तीसगढ़ में आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति के एक मामले में इंजीनियर के पास छह करोड़ की सम्पत्ति मिली है।

 आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के इंजीनियर विजय कुमार भटपहरी के निवास पर बुधवार को छापा मारा। विजय रायपुर मंडल के चीफ इंजीनियर हैं।

शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया, “उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक छह करोड़ रुपये की सम्पत्ति मिली है। उनके पास एक पेट्रोल पम्प, विशाल मकान, फार्म हाउस, राइस मिल एवं छह वाहनों के होने के सबूत मिले हैं।”

विजय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1992 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी इंजीनियर 1992 में भर्ती किए गए थे।

Rate this post

NO COMMENTS