Home देश छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर खर्च को लेकर कांग्रेस को आपत्ति

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर खर्च को लेकर कांग्रेस को आपत्ति

रायपुर ।। छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर अधिक धन खर्च किए जाने को लेकर आपत्ति जताई है और इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की है।

कांग्रेस का कहना है कि बाढ़ से हुई तबाही और प्रदेश भर में किसानों की खराब स्थिति को देखते हुए इस तरह का खर्चीला आयोजन नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने एक बयान में कहा, “राज्य के स्थापना दिवस पर हम सभी को गर्व है, लेकिन हाल ही में कई जिलों में बाढ़ से हुई तबाही और किसानों की दुर्दशा को देखते हुए इसे साधारण ढंग से मनाया जाना चाहिए था। मैं इस साल लम्बे समय तक और अधिक खर्चीले आयोजन का अर्थ नहीं समझ पा रहा हूं।”

उल्लेखनीय है कि स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी 18 जिलों में मंगलवार से ही कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मुख्य आयोजन रायपुर में होना है। एक नवम्बर, 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया था।

Rate this post

NO COMMENTS