Home देश छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की निंदा

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की निंदा

रायपुर ।। छत्तीसगढ़ में विपक्षी कांग्रेस ने दो लाख हड़ताली संविदा शिक्षकों के खिलाफ विशेष वस्तु रखरखाव अधिनियम (एस्मा) लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की है। शिक्षकों ने हड़ताल वापस लेने से इंकार कर दिया था।

पार्टी ने एक बयान में बुधवार को कहा, “शिक्षकों के खिलाफ एस्मा लगाना अपमानजनक है। राज्य भर में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के खिलाफ सरकार आक्रामक हो गई है।”

राज्य में लगभग दो लाख संविदा शिक्षक हैं जिनका वेतन 6,000 से 9,000 रुपये के मध्य है। वेतन वृद्धि एवं नियमित किए जाने की मांग को लेकर ये शिक्षक एक नवम्बर से हड़ताल पर हैं।

भाजपा सरकार ने शिक्षकों की मांगों को खारिज कर दिया और उनके खिलाफ एस्मा लगा दिया। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रशासन से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने एवं निलम्बित करने की प्रक्रिया को शुरू करने को कहा था।

Rate this post

NO COMMENTS