Home देश 19 लाख से अधिक शिक्षकों के पद हुए सृजित

19 लाख से अधिक शिक्षकों के पद हुए सृजित

नई दिल्ली ।। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने शक्रवार को कहा कि वर्ष 2001-02 में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत से अब तक 19 लाख से अधिक शिक्षकों का पद सृजित किया गया है।

राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में पुरंदेश्वरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर छात्र-अध्यापक अनुपात (पीटीआर) में सुधार हुआ है।

मंत्री ने वर्ष 2009-10 के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, “राष्ट्रीय स्तर के पीटीआर में प्राथमिक स्तर पर प्राथिमक और उच्च प्राथमिक स्तर पर सुधार हुआ है। 

शिक्षा का अघिकार (आरटीआई) के मुताबिक पीटीआर 35 छात्रों पर एक अध्यापक होना चाहिए।

Rate this post

NO COMMENTS