Home देश गुरु पूरब पर एयरपोर्ट मेट्रो के किराए में छूट

गुरु पूरब पर एयरपोर्ट मेट्रो के किराए में छूट

नई दिल्ली ।। गुरु पूरब के अवसर पर गुरुवार को एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के यात्रियों को किराए में 50 फीसदी छूट मिलेगी।

यह छूट सिर्फ टोकन लेने वाले यात्रियों को मिलेगी और स्मार्ट कार्ड के लिए यह पेशकश लागू नहीं होगी। साथ ही यह छूट सिर्फ गुरुवार के लिए होगी। छूट का मकसद शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के निकट गुरुद्वारा बंगला साहिब आने वाले यात्रियों को सुविधा देना है।

इस लाइन पर मेट्रो का संचालन करने वाले समूह का नेतृत्व करने वाली कम्पनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र को गुरुवार को यात्रियों की बड़ी संख्या की उम्मीद है।

मेट्रो रेल नेटवर्क के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारा अनुमान है कि छूट के कारण अधिक से अधिक लोग सड़क जाम से बचने के लिए मेट्रो सेवा का उपयोग करेंगे।”

इस एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम किराया 100 रुपये और न्यूनतम किराया 20 रुपये है।

एक्सप्रेस लाइन के सभी छह स्टेशनों पर यह छूट मिलेगी। ये स्टेशन हैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एरो सिटी, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और द्वारका सेक्टर 21।

Rate this post

NO COMMENTS