Home देश कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली

कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली

नई दिल्ली ।। दिल्ली सोमवार सुबह कोहरे की मोटी चादर से ढक गई। घने कोहरे की वजह से कम हुई दृश्यता से वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ। सर्द हवाओं का दौर जारी है। इस बीच सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, “दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट जाएगा लेकिन आने वाले दिनों में सर्दी बना रहेगी।”

आईएमडी के मुताबिक सुबह 8.30 बजे घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक कम हो गई थी।

आईएमडी अधिकारी ने बताया, “दिन के समय सूरज निकल आएगा लेकिन इससे सर्द हवाओं से कोई राहत नहीं मिल सकेगी। शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा।”

अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई।

रविवार को न्यूनतम तापमान पांच व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rate this post

NO COMMENTS