Home देश भारतीय हाथियों के लिए 750,000 डॉलर इकट्ठा

भारतीय हाथियों के लिए 750,000 डॉलर इकट्ठा

मुम्बई ।। यहां अफ्रीकी रत्नों से बने आभूषणों की नीलामी से 750,000 डॉलर प्राप्त हुए हैं। भारतीय हाथियों के संरक्षण के लिए कोष इकट्ठा करने के मकसद से यह नीलामी की गई थी।

भारत में करीब 27,000 जंगली हाथी हैं। यह एशियाई हाथियों की आबादी की आधी संख्या है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये हाथी इन दिनों विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए हैं और इसकी वजह इनके प्राकृतिक आवास का सिकुड़ना व मानव-हाथियों के बीच होने वाला संघर्ष है। नीलामीघर सूदबे ने यह नीलामी की।

पिछले शुक्रवार को नीलामी हुई थी और इसके परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। ब्रिटेन की रत्न उत्पादक जेमफील्ड्स कम्पनी ने आभूषणों के लिए ये रत्न दिए थे। यह कम्पनी ‘एम्राल्ड्स ऑफ एलीफेंट्स’ पहल की भागीदार है।

इन रत्नों का इस्तेमाल करते हुए 10 चुनिंदा भारतीय डिजाइनरों ने आभूषण बनाए थे।

कम्पनी के प्रवक्ता रूपक सेन ने कहा “हमने फरवरी में इस परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया था। हमने नौ भारतीय शहरों के 10 जौहरियों व आधुनिक समकालीन मूर्तिकार अरजन खम्बाटा के साथ काम के लिए अनुबंध किया।”

सेन ने कहा, “हमारा मूल उद्देश्य एशियाई हाथियों के प्रति जागरूकता फैलाना व हाथियों के प्राकृतिक आवास की रक्षा के लिए आवश्यक कोष इकट्ठा करना है।”

Rate this post

NO COMMENTS