Home देश कश्मीर में ठंड की वजह से स्कूल बंद

कश्मीर में ठंड की वजह से स्कूल बंद

श्रीनगर ।। कश्मीर घाटी में सर्दी की वजह से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं राज्य के लद्दाख क्षेत्र में पारा शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया।

सोमवार सुबह श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि दक्षिण कश्मीर स्थित पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में यह शून्य से 4.2 डिग्री नीचे पहुंच गया।

हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को हिमपात होने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद व्यक्त की है।

स्थानीय मौसम विभाग में निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस को बताया, “हम ऊंचाई वाले स्थलों, घाटी के मैदानी इलाकों एवं लद्दाख में हिमपात की उम्मीद कर रहे हैं। इससे कुछ राहत मिल सकती हैं क्योंकि हिमपात के साथ बादल छाने से तापमान में कुछ वृद्धि होगी।”

इस वर्ष घाटी में उम्मीद से पहले आए सर्दी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सरकारी एवं निजी सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

लद्दाख क्षेत्र का लेह कस्बा राज्य का सबसे अधिक ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.4 डिग्री नीचे एवं कारगिल में यह सात डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

Rate this post

NO COMMENTS