Home देश कश्मीर में शीत लहर जारी

कश्मीर में शीत लहर जारी

श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर के कश्मीर घाटी एवं लद्दाख क्षेत्र में शनिवार को भी शीत लहर का कहर जारी रहा, साथ ही रात का पारा जमाव स्तर से काफी नीचे पहुंच गया।

मौसम विभाग की स्थानीय निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, “श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 2.2 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 1.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।”

लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे एवं करगिल में शून्य से 6.8 डिग्री नीचे था।

उन्होंने कहा, “न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे होने के कारण लेह कस्बा सबसे ठंडा रहा। अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा मौसम बने रहने की सम्भावना है।”

लोटस ने कहा, “आकाश साफ होने एवं सुबह कोहरा होने के कारण कश्मीर घाटी एवं लद्दाख क्षेत्र में अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की उम्मीद है।”

Rate this post

NO COMMENTS