Home देश कश्मीर में बारिश, हिमपात

कश्मीर में बारिश, हिमपात

श्रीनगर ।। कश्मीर घाटी में बुधवार को मैदानी इलाकों में बारिश एवं पहाड़ों पर हल्के हिमपात से लोगों को राहत मिली है। स्थानीय मौसम विभाग में निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस को बताया, “अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश एवं हिमपात होने की सम्भावना है।

इससे रात के तापमान में वृद्धि होगी जिससे एक महीने के अधिक समय से ठंड एवं शुष्क मौसम का सामना कर रहे लोगों को राहत मिलेगी।”

कश्मीर घाटी में मौसम का पहला हिमपात 18 अक्टूबर को हुआ था और उसके बाद से बुधवार तक मौसम सूखा था।

आकाश साफ होने के कारण तापमान शून्य से भी नीचे चल गया था।

मौसम विभाग के अन्य अधिकारी के अनुसार, “न्यूनतम तापमान श्रीनगर में शून्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य एवं गुलमर्ग में चार डिग्री नीचे था।”

उन्होंने कहा, “लद्दाख के लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कारगिल में 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”

Rate this post

NO COMMENTS