Home देश ठेकेदार, रिश्तेदारों के खातों से 100 करोड़ रुपये बरामद

ठेकेदार, रिश्तेदारों के खातों से 100 करोड़ रुपये बरामद

रांची ।। झारखण्ड के धनबाद शहर में आयकर अधिकारियों ने एक ठेकेदार और उसके परिवार के सदस्यों तथा रिश्तेदारों के बैंक खातों से 100 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

आयकर अधिकारियों ने रांची से 240 किलोमीटर दूर धनबाद जिले के झरिया कस्बे में लाल बाबू सिंह के मकान पर बुधवार को छापेमारी की। छापेमारी झरिया और धनबाद में गुरुवार तक जारी रही।

सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने सिंह, उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम के13 खातों से करीब 100 करोड़ रुपये जब्त किए। सभी खाते धनबाद में ‘बैंक ऑफ इंडिया’ की आना शाखा के हैं।

सूत्रों ने कहा कि सिंह ‘भारत कोकिंग कोल लिमिटेड’ (बीसीसीएल) को माल आपूर्ति करता है। बीसीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत से वह इतनी बड़ी रकम जमा करने में सफल हुआ।

सिंह इस कम्पनी को माल आपूर्ति करके 12 से 13 साल में अरबपति हो गया। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है। वह यहां 14 साल पहले आया। उसका भाई भी इसी क्षेत्र में ठेकेदारी करता है।

पिछले एक वर्ष के दौरान बैंक में सबसे ज्यादा पैसा जमा किया गया इसलिए अधिकारी इसमें बैंक की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं।

आयकर अधिकारियों को तब और आश्चर्य हुआ जब उन्होंने बैंक में सिंह के चालक के खाते से 15 करोड़ रुपये का आहरण देखा। 

Rate this post

NO COMMENTS