Home देश मप्र विधानसभा का शीतकालन सत्र 21 नवंबर से

मप्र विधानसभा का शीतकालन सत्र 21 नवंबर से

भोपाल ।। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 नबंबर से शुरु होगा। यह सत्र दो दिसम्बर तक चलेगा और इसमें 10 बैठकें होंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव राजकुमार पांडे ने बताया है कि यह सत्र 12 दिवसीय होगा। दो दिन का अवकाश होने के कारण इस दौरान कुल 10 बैठकें होंगी। सत्र की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है। राज्य की तेरहवीं विधानसभा का यह ग्यारहवां सत्र है।

Rate this post

NO COMMENTS