Home देश मप्र में कुपोषण से 4 बच्चों की मौत

मप्र में कुपोषण से 4 बच्चों की मौत

टीकमगढ़ ।। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कथिततौर पर कुपोषण की वजह से चार बच्चों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। इस बीच प्रशासन चार बच्चों की मौत को तो स्वीकार कर रहा है लेकिन उसने इस बात से इंकार कर दिया है कि उनकी मौत कुपोषण की वजह से हुई है।

पुलिस के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के जतारा विकासखण्ड में बैरवार गांव से कुछ दूरी पर ही एक जनजातीय वर्ग की बस्ती बसी है। बस्ती में लगभग 40 मकान हैं और यहां की आबादी महज 250 लोगों तक ही सीमित है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस्ती में कुपोषण की वजह से तीन सप्ताह के भीतर चार बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन लड़कियां शामिल हैं।

कलेक्टर रघुराज राजेंद्रन ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि बैरवार में चार बच्चों की मौत हुई है लेकिन ये कुपोषण की वजह से नहीं हुई हैं। इसके और भी कारण हैं। बच्चों को बुखार हुआ था और उनका इलाज झोलाछाप चिकित्सकों से करवाया गया था। एक जांच टीम घटनास्थल पर भेजी गई है जो मामले की जांच कर रही है।

Rate this post

NO COMMENTS