Home देश ‘डम्पर’ से डरती है शिवराज सरकार : कांग्रेस

‘डम्पर’ से डरती है शिवराज सरकार : कांग्रेस

भोपाल ।। मध्य प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार डम्पर कांड का जिक्र आने मात्र से डर जाती है। यही कारण है कि कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सत्ता पक्ष ने विरोध किया है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह व विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता चौधरी राकेश सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वह इस सरकार के पिछले कार्यकाल में हुए घोटालों सहित वर्तमान कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं, मगर सरकार उससे बचना चाहती है। 

उनका कहना है कि डम्पर कांड की चर्चा आते ही पूरी सरकार हरकत में आ जाती है, इस मामले में खुद मुख्यमंत्री फंसे हुए हैं। वहीं वह सवाल करते हैं कि ऐसा कैसे सम्भव है कि घोटालों की चर्चा न हो। विधानसभा अध्यक्ष ने 12वीं विधानसभा के मामले उठाने से रोका है, लिहाजा वह उन सदस्यों के खिलाफ मुद्दे उठाने के लिए स्वतंत्र है, जो इस समय सदन के सदस्य हैं। 

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नियम प्रक्रिया का हवाला देकर विधानसभाध्यक्ष ने व्यवस्था दी है। वह उसके बाद भी राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को उठाएंगे। वह कहते हैं कि यह कैसे सम्भव है कि डंपर कांड, दवा घोटाला, मंत्री के चालक के पास से करोड़ों रुपये मिलने तथा सुगनी देवी जमीन घोटाला जैसे मामले न उठाए जाएं।

कांग्रेस ने तय किया है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अपनी पूरी बात रखेगी। उनका आरोप है कि अध्यक्ष ने जो व्यवस्था दी है वह सत्ता पक्ष के इशारे पर निर्धारित की गई है।

Rate this post

NO COMMENTS