Home देश केरल में नक्सलियों की घुसपैठ की आशंका, चौकसी बढ़ी

केरल में नक्सलियों की घुसपैठ की आशंका, चौकसी बढ़ी

तिरुवनंतपुरम ।। उत्तरी केरल के वन क्षेत्र में नक्सलियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। उनसे निपटने के लिए पुलिस की विशेष शाखा भी गठित की गई है।

मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक अनवर सदात तथा अन्य के प्रश्नों के जवाब में बताया, “उत्तरी जिलों के वन क्षेत्र में नक्सली घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। उनसे निपटने के लिए पुलिस की विशेष आंतरिक सुरक्षा शाखा गठित की गई है।”

केरल के उत्तर-पूर्वी पहाड़ी जिले वायनाड में जनजातीयों की बड़ी आबादी है। चांडी ने कहा, “इस क्षेत्र में नक्सलियों की घुसपैठ का कारण जनजातीय लोगों का शोषण हो सकता है। हम जनजातीय आबादी के बीच काम करने वाली कुछ निश्चित एजेंसियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।”

कुछ धार्मिक प्रतिष्ठानों पर चरमपंथियों के हमले की आशंका के सम्बंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में चांडी ने कहा कि श्री पद्मनाभस्वामी, सबरीमाला और गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Rate this post

NO COMMENTS