Home देश 20 अक्टूबर से बेंगलुरू में भी दौड़ेगी मेट्रो

20 अक्टूबर से बेंगलुरू में भी दौड़ेगी मेट्रो

बेंगलुरू ।। कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरू में 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मेट्रो परिचालन शुरू हो जाएगा। यहां लम्बे समय से मेट्रो की शुरुआत का इंतजार किया जा रहा था।

गौड़ा ने दिल्ली में एक वक्तव्य जारी कर कहा, “केंद्रीय मंत्री कमलनाथ 20 अक्टूबर की सुबह 11 बजे ‘नाम्मा मेट्रो’ (हमारी मेट्रो) को हरी झंडी दिखाएंगे।”

गौड़ा व बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों ने पिछले महीने कई बार घोषणा की थी कि सितम्बर-मध्य में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जून 2006 में इस मेट्रो परियोजना की नींव रखी थी और गौड़ा चाहते थे कि वही इसका उद्घाटन करें।

गौड़ा ने दो बार सिंह को इसके लिए आमंत्रित किया और मीडिया को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कार्यालय से सलाह-मशविरा के बाद इसके लिए तारीख तय की जाएगी।   

Rate this post

NO COMMENTS