Home देश नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सोनभद्र ।। उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में पुलिस ने एक सुनसान जगह से अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी खेप बरामद की है।

जिले के ओबरा इलाके स्थित शारदा मंदिर के निकट सुनसान जगह में रखा करीब 80 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया।

ओबरा थाना प्रभारी शेषधर पांडे ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार देर शाम यह बरामदगी की गई।

पांडे ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि अमोनियम नाइट्रेट की इतनी बड़ी खेप कैसे यहां पर आई और इसे यहां किसने रखा। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

पूछे जाने पर कि क्या बरामद विस्फोटकों के खेप नक्सिलयों को पहुंचाई जा रही थी, इस पर पांडे ने कहा कि इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। अभी हम इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

Rate this post

NO COMMENTS