Home देश बाल रोजगार संरक्षण आयोग ने किया गुजरात का दौरा

बाल रोजगार संरक्षण आयोग ने किया गुजरात का दौरा

नई दिल्ली ।। उत्तर गुजरात के बीटी कॉटन सीड्स फॉर्मो में बाल मजदूरों की बढ़ती संख्या का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. योगेश दुबे के नेतृत्व में आयोग के एक दल ने गुजरात का दौरा किया।

दल ने अहमदाबाद में बाल गृह के निरीक्षण के अलावा बाल मजदूरों की हालत का जायजा लिया और श्रम तथा अन्य विभागों में बैठकों के बाद दल ने सबरकांठा और बनासकांठा जिलों का दौरा किया।

आयोग के दल ने इससे पूर्व 9 से 11 अगस्त तक राजस्थान में जयपुर का दौरा किया था। उस दौरान दल ने राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा और डुंगरपुर जिलों के बच्चों को अवैध रूप से गुजरात के बांसकंठा, सबरकंठा और पाटन जिलों के बीटी कॉटन सीड्स फार्मो में ले जाने से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की थी और राज्य सरकार को जरूरी निर्देश जारी किए थे।

इस बारे में राजस्थान और गुजरात सरकारों ने कार्रवाई का प्रस्ताव किया है।

Rate this post

NO COMMENTS