Home देश मानव बलि लेने के आरोपी तांत्रिक हिरासत में

मानव बलि लेने के आरोपी तांत्रिक हिरासत में

भुवनेश्वर ।। ओडिशा में खुद को तांत्रिक बताने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों ने इस आदमी के खिलाफ एक तीन वर्षीय बच्चे की बलि लेने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि भुवनेश्वर से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुंधोला गांव के निवासी गणेस्वरा पतबंधा को रविवार को हिरासत में लिया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि गणेस्वरा ने 26 अक्टूबर को वित्तीय लाभ के लिए बच्चे की बलि दे दी थी।

पुलिस निरीक्षक त्रिलोचन सेठी ने बताया कि परिजनों द्वारा खोजे जाने पर कथिततौर पर बालक अनिरुद्ध दल गांव के एक कुएं में मिला।

ग्रामीणों के मुताबिक बच्चे के बाएं पैर की छोटी उंगली कटी हुई थी और उसकी जुबान काली हो गई थी।

स्थानीय लोगों ने उसी इलाके में तांत्रिक को काला जादू करते देख उसे पकड़ लिया था।

सेठी ने आईएएनएस को बताया, “तांत्रिक द्वारा कथिततौर पर ग्रामीणों के सामने अपना अपराध स्वीकार करने के बाद उन्होंने रविवार को उसे पुलिस को सौंप दिया।”

उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया साक्ष्य गणेस्वरा के खिलाफ है। और सबूत हासिल करने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।”

Rate this post

NO COMMENTS