लखनऊ ।। पर्वतीय क्षेत्रो में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आने वाली सर्द हवाओं से उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट लगातार जारी है। सूबे में सर्दी से पिछले 24 घंटों के दौरान 24 लोगों के मरने की खबर है।
सोमवार सुबह लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा।
उधर प्रदेश के जौनपुर, बलिया, मऊ आजमगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, मऊ और चंदौली जिलो में सर्दी से 24 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार ने शीतलहर से निपटने के उपायों के लिए अब तक कुल 6.66 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। सभी जिला अधिकरियों को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कम्बल बांटने के निर्देश दिए गए हैं।