Home देश हज यात्रियों का पहला जत्था जयपुर लौटा

हज यात्रियों का पहला जत्था जयपुर लौटा

जयपुर ।। जिंदगी का अहम फर्ज अदा कर और मदीना में देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआ कर हज यात्रियों का पहला जत्था रविवार शाम छह बजे सऊदी अरब की एयरलाइंस से वतन लौट आया। 

हज यात्रा से वापसी का यह पहला विमान अपने निर्धारित समय 6.40 बजे से 35 मिनट पहले जयपुर हवाईअड्डे पर पहुंची। मुकद्दस सफर से लौटे हज यात्रियों ने जैसे ही जयपुर हवाईअड्डे पर कदम रखा, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने गुलपोशी के साथ गले मिलकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ए.ए. खान, सांसद महेश जोशी, हज कमेटी के प्रशासक यू.डी. खान तथा राज्य हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सलीम कागजी एवं अन्य जनप्रतिनिधिउपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों ने सभी यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया और मुबारकबाद दी। 

यू.डी. खान ने बताया कि वापसी की पहली उड़ान से 300 यात्री आए हैं। इनमें जयपुर से 80, नागौर से 68, अजमेर से 60, भरतपुर से 22, सवाई माधोपुर से 18, सीकर से 20, पाली से 2, धौलपुर से 8, बीकानेर से 4, करौली से 6, भीलवाड़ा से 4 एवं अलवर से 8 यात्री शामिल हैं। वापसी की पहली उड़ान के यात्रियों में 146 पुरुष एवं 154 महिलाएं शामिल हैं। 

खान ने बताया कि हज यात्रियों को लेकर दूसरा वापसी विमान सोमवार शाम 6.40 बजे आएगा। हज यात्रियों की वापसी का सिलसिला 30 नवंबर तक चलेगा। 

Rate this post

NO COMMENTS