कोलकाता ।। पूर्वी कोलकाता के तिलजाला क्षेत्र में सोमवार की रात एक रबड़ फैक्टरी में आग लग गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में किसी के मारे जाने की खबर नही है। यह घटना रात 11 बजे की है। फैक्टरी के दूसरे और तीसरे तल पर फैली आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद थीं।
दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि जिस जगह पर आग लगी थी वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका था। उल्लेखनीय है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।