Home देश तेलंगाना समर्थकों ने विजयवाड़ा-हैदराबाद राजमार्ग बंद किया

तेलंगाना समर्थकों ने विजयवाड़ा-हैदराबाद राजमार्ग बंद किया

हैदराबाद ।। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया। मार्ग के बंद होने से तेलंगाना और आंध्र क्षेत्रों के बीच परिवहन सेवाएं ठप्प हो गई है और जनजीवन पर काफी असर पड़ा है।

तेलंगना संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने तेलंगाना आंदोलन को और तेज करते हुए मंगलवार को 24 घंटे के राजमार्ग बंद का ऐलान किया, जिससे नलगोंडा जिले में कई जगहों पर सैकड़ों वाहन फंस हुए हैं।

पुलिस ने नलगोंडा जिले के नकरेकल में जेएसी के 100 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 को अवरूद्ध कर दिया।

आंध्र और तेलंगाना क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों को भी प्रदर्शनकारियों ने अवरूद्ध कर दिया। प्रशासन ने कुछ वाहनों को खम्मम जिले की ओर से रवाना किया। तेलगांना सीमा पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं, जिनमें बसें, ट्रक और कारें शामिल हैं।

जेएसी ने आरोप लगाया है कि उनके कई नेताओं को सोमवार रात को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उग्र प्रदर्शनकारियों ने लगभग 20 बसों को नुकसान भी पहुंचाया। आंध्र के तटीय इलाकों से आने वाले वाहनों को लगातार दूसरे दिन तेलंगाना की सीमा पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रोका गया।

आंध्र के नेताओं का कहना है कि विरोध प्रदर्शन की वजह से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

उधर, राज्य परिवहन निगम की बसें लगातार 16वें दिन सड़कों पर नहीं उतरीं। केवल कुछ निजी बसें ही आंध्र से हैदराबाद के बीच चल रही हैं। अधिकतर निजी बस मालिकों ने अपने बसों की सेवाएं रोक दी हैं।

Rate this post

NO COMMENTS