Home देश मध्य प्रदेश उज्जैन सम्भाग में खसरा टीकाकरण अभियान

उज्जैन सम्भाग में खसरा टीकाकरण अभियान

भोपाल ।। मध्य प्रदेश में खसरे पर काबू पाने के लिए उज्जैन सम्भाग में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के तहत 18 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

खसरे से मुक्ति के लिए इस अभियान के तहत नौ माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को खसरे का टीका लगाया जा रहा है। उज्जैन सम्भाग के छह जिलों- उज्जैन, रतलाम मंदसौर, शाजापुर, देवास और नीमच में 12 दिसम्बर से खसरा टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है।

तीन सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के तहत 18 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के प्रथम सप्ताह में पांच लाख 64 हजार बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।

टीकाकरण का यह अभियान राज्य के स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास, बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से चलाया जा रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS