Home देश पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा बसपा से निष्कासित

पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा बसपा से निष्कासित

लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विद्रोह करने वाले पूर्व परिवार कल्याण और खनन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, “अनुशासनहीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “कुशवाहा पिछले दिनों से कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों के साथ मिलकर बसपा के खिलाफ साजिश रच रहे थे। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच से बचने के लिए वह कांग्रेस के सम्पर्क में हैं।”

कुशवाहा को गत अप्रैल महीने में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर होने के बाद नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मामले में दो मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों की हत्या हुई थी।

Rate this post

NO COMMENTS