Home देश तेंदुए के हमले में मां-बेटी घायल

तेंदुए के हमले में मां-बेटी घायल

बहराइच ।। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक तेंदुए ने कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निकट गांव में घुसकर एक मां-बेटी पर हमला कर दिया। दोनों का गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है।

यह घटना कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के पास टांडा गांव की है, जहां रविवार देर रात तेंदुए ने जयप्रकाश के घर में घुसकर पत्नी राजवती और उनकी बेटी लक्ष्मी को सोते समय घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों के वहां पहुंचने पर तेंदुआ वहां से भाग गया।

बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आर. के. सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सिंह ने कहा कि तेंदुआ फिलहाल गांव के बाहर खेतों में छुपा हुआ है..उसे जंगल की तरफ भेजने की कोशिश की जा रही है। वन अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीणों को लाठी-डंडों के साथ झझुंड में रहने की हिदायत दी गई है।

Rate this post

NO COMMENTS