Home देश बुंदेलखण्ड के विकास पर सरकारें गम्भीर नहीं : भाजपा

बुंदेलखण्ड के विकास पर सरकारें गम्भीर नहीं : भाजपा

हमीरपुर (उप्र) ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने केंद्र और राज्य सरकारों पर बुंदेलखण्ड के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें इस पिछड़े क्षेत्र के विकास के प्रति गम्भीर नहीं हैं।

हमीरपुर से ‘जन स्वाभिमान यात्रा’ के दूसरे चरण की शुरुआत करने से पहले बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मिश्र ने कहा कि गत मई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बुंदेलखण्ड दौरे के बाद केंद्र सरकार ने उस क्षेत्र में पेयजल के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, “बुंदेलखण्ड में लोग अभी तक पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की समस्या बदतर होती जा रही है। हम केंद्र और राज्य सरकार से जानना चाहते हैं कि पेयजल के लिए आवंटित 200 करोड़ रुपये की वर्तमान स्थिति क्या है।”

मिश्र ने आरोप लगाया कि दोनों सरकारें बुंदेलखण्ड की गरीबी को दूर करने के प्रति गम्भीर नहीं हैं।

Rate this post

NO COMMENTS