Home देश उप्र पुलिस के जवान बनेंगे पर्यावरण के सिपाही

उप्र पुलिस के जवान बनेंगे पर्यावरण के सिपाही

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान सिर्फ कानून के ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के भी सिपाही बनेंगे। प्रदेश के प्रशिक्षण निदेशालय ने सिपाही बनने वाले करीब 33,000 रंगरूटों से पौधे लगवाने के निर्देश दिए हैं। 

निदेशालय की तरफ से राज्य के सभी प्रशिक्षण केंद्रों के प्रभारियों को दिए गए निर्देश में कहा है कि हर रंगरूट से तीन पेड़ लगवाने के साथ उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।

कार्यकारी महानिदेशक (प्रशक्षिण) ए.एल. बनर्जी कहते हैं, “हमारे इस कदम का मकसद रंगरूटों को बिगड़ते पर्यावरण को लेकर जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि प्रशिक्षण के दौरान पर्यावरण को लेकर पैदा की गई यह जागरूकता लम्बी और स्पर्धाभरी नौकरी में शायद उनके जेहन में हमेशा के लिए घर कर जाएगी और वे कानून के रखवाले होने के साथ-साथ पर्यावरण के अच्छे सिपाही बन सकेंगे।”

उन्होंने कहा कि हरियाली और वृक्षों के प्रति एक बार प्रेम का भाव उत्पन्न होने पर रंगरूट नौकरी के दौरान छुट्टियों में घर जाकर भी पेड़ लगाएंगे।

निदेशालय की तरफ से पिछले सप्ताह सभी जिलों के पुलिस प्रशिक्षण कॉलेजों और प्रशिक्षण केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि पासिंग आउट परेड का इंतजार कर रहे हर रंगरूटों से पुलिस की जमीन पर तीन-तीन पौधे लगवाए जाएं।

बनर्जी ने कहा कि आदेश में कहा गया है कि पौधे वन विभाग की पौधशाला से खरीदे जाएं और वन विभाग के अधिकारियों से पर्यावरण, जलवायु और मिट्टी के मुताबिक राय लेकर पौधों का चयन किया जाए।

अधिकारियों के मुताबिक पेड़ों को लगाने वाले रंगरूटों के नामों की पट्टिकाएं पौधों पर लगाई जाएंगी। बनर्जी का कहना है कि ऐसा करने से रंगरूटों में पौधों की रक्षा और उनके संरक्षण का भाव जागृत होगा और वे अपने द्वारा लगाए गए पेड़ से लगाव महसूस करेंगे।

उन्होंने कहा कि आशा है कि हमारी इस छोटी सी पहल से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि धरती पर हरियाली बढ़ेगी।

Rate this post

NO COMMENTS