Home देश पुलिस मुठभेड़ में बदमाश मारा गया

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश मारा गया

मेरठ ।। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पेशी से वापस लाए जा रहे कैदी पर गोलीबारी कर हमला करने वाले हथियारबंद अज्ञात बदमाश को पुलिस ने जवाबी कारवाई में मार गिराया।

घटना खरखौंदा इलाके में मंगलवार को उस समय हुई जब तीन पुलिसकर्मी एक वाहन से दो कैदियों-इस्तकार और आसिफ को हापुड़ की स्थानीय अदालत से पेशी के बाद जिला कारागार ला रहे थे।

तभी पांच मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद बदमाशों ने इस्तकार को जान से मारने की नीयत से उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है।

पुलिस की जवाबी कारवाई में एक बदमाश मारा गया जबकि उसके साथी बदमाश मौके से फरार हो गए। खरखौंदा थाना प्रभारी भगवत सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया, “मारे गए बदमाश की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।” उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया कैदी पर हमला पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है।

Rate this post

NO COMMENTS