Home देश बिहार बिहार में सर्दी बढ़ी, मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

बिहार में सर्दी बढ़ी, मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

पटना ।। बिहार में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का दौर जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से जिलों में जलाए जा रहे अलावों की ताजा जानकारी ली और उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिए।

पटना मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह पटना का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा।

इधर, मौसम विभाग के निदेशक अनिमेष चंद्रा ने बताया कि अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव व्यास जी को सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्य में 1570 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं। इधर, ठंड के कारण अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि अब तक किसी भी व्यक्ति की मौत ठंड से नहीं हुई है।

 

Rate this post

NO COMMENTS