Home देश ओडिशा में बाढ़ की आशंका

ओडिशा में बाढ़ की आशंका

भुवनेश्वर ।। ओडिशा में बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों से 3,000 लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। ऐसा हीराकुंड बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण किया गया है।

इस समय राज्य के 30 में से 11 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।

राज्य के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि बौध जिले से 1600, झारसूगुडा से 500 और सुबर्णपुर से 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ सहित उपरी जलभराव के इलाकों में भारी बारिश के कारण सम्भलपुर में महानदी पर बने हीराकुड बांध के जलाशय में क्षमता से अधिक पानी भर गया था।

इस वजह से बांध के 64 में से 55 दरवाजों को खोलना पड़ गया। उम्मीद की जा रही है कि निचले इलाकों में यह पानी शाम तक पहुंचेगा।

विशेष राहत आयुक्त पी. के. मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित सभी 11 जिले के जिलाधिकारियों को सावधान रहने एवं आवश्यकता पड़ने पर निचले इलाकों से लोगों को हटाने के निर्देश दिया है।

Rate this post

NO COMMENTS