Home देश सब्जी विक्रेता की बेटी राष्ट्रीय एथलीट के रूप में उभरी

सब्जी विक्रेता की बेटी राष्ट्रीय एथलीट के रूप में उभरी

कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल के सिंगूर में एक सब्जी विक्रेता की बेटी राष्ट्रीय एथलीट के रूप में उभरी है। साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित नेशनल ओपन एथलीट में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में रविवार को आशा रॉय ने स्वर्ण पदक जीता।

आशा [21] ने अपनी यह दौड़ 11.85 सेकेंड में पूरी की। जबकि रेलवे की विनीता साहनी ने 11.99 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान रेलवे की प्रिया पी.के. ने हासिल किया। प्रिया ने यह दौड़ 12.04 सेकेंड में पूरी की।

इसके पहले आशा ने बेंगलुरू में आयोजित अंतरराज्यीय एथलीट स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया।

आशा के पिता भोलानाथ रॉय हुगली जिले के सिंगूर में सब्जी बेचकर मुश्किल से परिवार का भरण-पोषण कर पाते हैं।

Rate this post

NO COMMENTS