Home देश शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 72 अंक नीचे

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 72 अंक नीचे

मुम्बई ।। देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.45 अंकों की गिरावट के साथ 15792.41 पर जबकि निफ्टी 20.85 अंकों की गिरावट के साथ 4751.30 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार सुबह 102.86 अंकों की बढ़त के साथ 15967.72 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.15 अंकों की बढ़त के साथ 4791.30 पर खुला। सेंसेक्स ने 16044.91 के ऊपरी और 15760.53 के निचले स्तर तक कारोबार किया। निफ्टी ने 4824.80 के ऊपरी और 4751.00 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में शामिल जयप्रकाश एसोसिएट्स (3.86 फीसदी), डीएलएफ (2.63 फीसदी), सन फार्मा (1.70 फीसदी), कोल इंडिया (1.55 फीसदी), आईटीसी (1.46 फीसदी), टाटा पावर (1.39 फीसदी) और एचडीएफसी (1.09 फीसदी) के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

एसबीआई (4.00 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.65 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.72 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.65 फीसदी), जिंदल स्टील (2.55 फीसदी) और भेल (2.36 फीसदी) के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

बीएसई में बैंकिंग सेक्टर में सबसे अधिक 2.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रम (0.67 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.62 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.58 फीसदी) सेक्टर में भी आधा फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

स्वास्थ्य, रियल्टी, तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु और सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में मामूली तेजी का रुख था।

बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक था और कुल 1086 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 1642 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 57.35 अंक गिरकर 5878.83 पर जबकि स्मॉलकैप 60.03 अंक गिरकर 6644.90 पर बंद हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS