Home देश शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 57 अंक उछला

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 57 अंक उछला

नई दिल्ली ।। देश के शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.29 अंकों की बढ़त के साथ 16933.83 पर जबकि निफ्टी 8.55 अंकों की बढ़त के साथ 5084.25 पर बंद हुआ।

इससे पहले आज सुबह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 171.19 अंकों की बढ़त के साथ 17047.73 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 49.89 अंकों की बढ़त के साथ 5062.35 पर खुला।

सेंसेक्स ने 17122.54 के ऊपरी और 16889.58 के निचले स्तर तक कारोबार किया, जबकि निफ्टी ने 5143.60 के ऊपरी और 5068.10 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स (7.02 फीसदी), ओएनजीसी (5.61 फीसदी), एनटीपीसी (4.75 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (3.66 फीसदी), टाटा पावर (2.69 फीसदी), एसबीआई (2.50 फीसदी) और मारुति सुजुकी (2.18 फीसदी) के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

हिंदुस्तान युनिलीवर (2.65 फीसदी), विप्रो (2.37 फीसदी), भेल (1.39 फीसदी), टाटा स्टील (1.30 फीसदी), जिंदल स्टील (1.10 फीसदी), जयप्रकाश एसोसिएट्स (1.08 फीसदी), टीसीएस (1.04 फीसदी) में एक फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के कुल 13 में से 10 सेक्टरों में तेजी जबकि तीन में गिरावट आई। सार्वजनिक उपक्रम (1.66 फीसदी), बिजली (1.55 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी) और ऑटो (1.14 फीसदी) में एक फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.22 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी) सेक्टर में गिरावट आई।

बीएसई के मिडकैप में 23.08 अंकों की तेजी जबकि स्मॉलकैप में 0.74 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में वृद्धि के बावजूद बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा और कुल 1337 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 1460 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट का रुख था।

Rate this post

NO COMMENTS