Home देश मानव रहित विमान बनाएगी एमब्रेयर

मानव रहित विमान बनाएगी एमब्रेयर

रियो डी जनेरियो ।। दुनिया की चौथी सबसे बड़ी विमान निर्माता कम्पनी एमब्रेयर ब्राजील में मानव रहित विमान बनाएगी। कम्पनी ने इसके लिए इजरायल के एलबिट सिस्टम के साथ समझौता किया है, जिसकी घोषणा गुरुवार को की गई।

इस संयुक्त उपक्रम के तहत एक नई कम्पनी हरपिया सिस्तेमास एस. ए. का गठन किया जाएगा। इसमें एमब्रेयर की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि एलबिट की ब्राजीलियाई सहायक एआईएल सिस्तेमास की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

एमब्रेयर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समझौते का मुख्य उद्देश्य मानवरहित विमान बाजार पर ध्यान केंद्रित करना है। नई कम्पनी का मुख्यालय ब्रासीलिया में होगा।

एमब्रेयर के मुताबिक, “हरपिया सिस्तेमास जटिल सिस्टम का समाधान मुहैया कराएगा और राष्ट्रीय रक्षा तथा सुरक्षा बाजार में ब्राजील निर्मित उत्पादों की हिस्सेदारी बढ़ाएगी।”

एमब्रेयर डिफेंस एंड सिक्योरिटी के अध्यक्ष लुईज कार्लोस अगुयर ने कहा, “हरपिया का गठन सशस्त्र तथा सुरक्षा बलों की आवश्यकताओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण साधन होगा।”

Rate this post

NO COMMENTS