Home देश अमेरिकी ओपन : जोकोविक, नडाल दूसरे दौर में

अमेरिकी ओपन : जोकोविक, नडाल दूसरे दौर में

न्यूयार्क ।। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्पेन के राफेल नडाल वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

जोकोविक और आयरलैंड के कोनोर नीलैंड पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर में आमने-सामने थे। तबीयत खराब होने की वजह से कोनोर मुकाबले को बीच में ही छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चले गए।

कोनोर जिस समय मुकाबले को छोड़कर कोर्ट से बाहर गए उस समय जोकोविक पहला सेट 6-0 से जीत चुके थे जबकि दूसरे सेट में वह 5-1 से आगे थे। इस प्रकार जोकोविक आसानी के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर गए।

दूसरी ओर, विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने कजाकिस्तान के आंद्रेय गोलूबेव को 6-3, 7-6, 7-5 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया वहीं स्पेन के डेविड फेरर ने पहले दौर में रूस के इगोर आंद्रीव को 2-6, 6-3, 6-0, 6-4 से मात दी। फ्रांसीसी खिलाड़ी जो-विल्फ्रेड सोंगा ने चीनी ताइपे के येन-सून लू को 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

Rate this post

NO COMMENTS