Home देश जी टीवी के ‘हिटलर’ शीर्षक पर आपत्ति

जी टीवी के ‘हिटलर’ शीर्षक पर आपत्ति

नई दिल्ली ।। टेलीविजन चैनल ‘जी टीवी’ पर ‘हिटलर दीदी’ शीर्षक से आने वाले नए कार्यक्रम पर अमेरिका की ‘एंटी डिफेमेशन लीग’ (एडीएल) ने आपत्ति जताई है। एडीएल ने चैनल से कार्यक्रम का शीर्षक बदलने का आग्रह किया है।

एडीएल की वेबसाइट पर अपने बयान में लीग के राष्ट्रीय निदेशक अब्राहम एच. फॉक्समैन ने कहा, “एक धारावाहिक का शीर्षक हिटलर के नाम से नहीं जुड़ा होना चाहिए। हमें लगता है कि इस कार्यक्रम के निर्माताओं ने अपने निर्णय में भारी भूल की है जिसे शीर्षक सुधार करके ही ठीक किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “हिटलर एक यहूदी विरोधी, फासीवादी तनाशाह, बड़ी संख्या में लोगों का हत्यारा और यूरोपी यहूदियों के विनाश का जिम्मेदार था। भारत में धारावाहिक को पसंद करने वाले लाखों लोग ‘हिटलर’ के नाम वाले एक कार्यक्रम के बारे में रोजाना सुन रहे हैं और बात कर रहे हैं। यह बहुत चौंकाने वाली बात है।”

ज्ञात हो कि ‘हिटलर दीदी’ की भूख्य भूमिका में रति पांडे हैं जो सख्त अनुशासन की हिमायती है। 

एडीएल ने अपनी आपत्ति एक पत्र के जरिए जी इंटरटेनमेंट के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा एवं प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत गोयनका तक पहुंचा दी है।

Rate this post

NO COMMENTS