
नई दिल्ली ।। टीवी धारावाहिक ‘क्यूंकी सास भी कभी बहू थी’ के किरदार साहिल के नाम से मशहूर अभिनेता संदीप बास्वाना कहते हैं कि टेलीविजन उद्योग इन दिनों कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि नए चैनलों के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और दर्शक बंट गए हैं।
संदीप ने कहा, “टेलीविजन बुरे दौर से गुजर रहा है क्योंकि किसी भी शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है। प्रतिस्पर्धा मुश्किल होती जा रही है और अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल हो गया है।”
उन्होंने कहा, “अब सब कुछ आसान नहीं है। अब कुछ नया देना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है और यदि आप ऐसा करने में असफल रहते हैं तो आप इस टीवी उद्योग में नहीं टिक सकते।”
उन्होंने कहा, “जब मैंने ‘क्यूंकि..’ में काम करना शुरू किया तो इसकी टीआरपी सबसे ज्यादा थी। अब यदि हम सारे धारावाहिकों की टीआरपी जोड़ दें तो भी वह ‘क्यूंकि.’ की टीआरपी के बराबर नहीं हो सकती। दर्शक बंट गए हैं क्योंकि उन्हें कई चैनल मिल गए हैं और उनके पास बहुत से कार्यक्रमों के विकल्प हैं।”
वैसे 33 वर्षीय संदीप प्रतिस्पर्धा को सकारात्मक ढंग से देखते हैं। वह कहते हैं, “प्रतिस्पर्धा होना एक तरह से अच्छी बात है क्योंकि लोग अलग-अलग विचारों, अवधारणाओं पर काम कर रहे हैं, अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग कर रहे हैं। टीवी पर इन दिनों बहुत से प्रयोग हो रहे हैं।” संदीप जीटीवी के नए शो ‘हिटलर दीदी’ में नजर आएंगे। शो का प्रसारण सात नवंबर से शुरू होगा।
एमबीए डिग्रीधारी संदीप ने क्वालिटी वॉल्स, एलजी टीवी और ब्रिटानिया बिस्कुट के विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘कुछ झुकी सी पलकें’ से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने ‘क्यूंकि.’ में अभिनय किया था।