यूपी पुलिस को इनपुट मिला था कि इटावा के आस-पास आतंकवादी कुछ घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इस इनपुट के बाद यूपी की पुलिस एकदम मुस्तैद थी। इसी बीच बिना किसी सूचना के तेलंगाना एटीएस के चार अफसर भी इटावा पहुंच गए। ये घटना पिछले वर्ष की है।
हिन्दी की जानकारी न होने के कारण इनमें से तीन पुलिस अधिकारी को गांव वालों ने रोक लिया। इसके बाद गांव वालों ने इन तीन अधिकारियों को आतंकवादी समझकर ठीक से उनकी धुनाई की और पुलिस को बुला लिया।
इसके बाद पुलिस ने भी ठीक से जानकारी नहीं जुटाई और इन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। आतंकवादी होने के शक के कारण पूरी रात यूपी पुलिस ने इन अधिकारियों की पिटाई की और उनसे उनकी योजना के बारे में जानकारी मांगती रही। लेकिन भाषा समझ न आने के कारण यूपी पुलिस सिर्फ इनकी पिटाई का एक सूत्रीय कार्यक्रम जारी रखे हुई थी।
ये भी पढ़ें – आमिर खान की फ्लॉप फ़िल्म
इसके बाद जो ऑफिसर बच गया था वो सुबह पुलिस स्टेशन पहुंचा। इसके बाद फोन का दौर चला और इन सब गतिविधियों की सूचना एटीएस आईजी तेलंगाना को दी गई। जिसके बाद फोन कॉल्स का दौर चला और फिर तेलंगाना एटीएस के लोगों को छोड़ा गया।
हिंदी जगत से जुड़ी ऐसी सभी जानकारी पाने के लिए like करें हमारा Facebook पेज।