जब पूरे देश की निगाहें कर्नाटक विधानसभा के नतीजों पर थी तब ही प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक हादसा हुआ जिसने 18 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल गिल गया। मंगलवार रात को हुई इस घटना के अगले ही दिन उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आई और मुवावजे की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 48 घंटे का अल्टिमेटम देकर अपने अफसरों से रिपोर्ट सौपनें को कहा और तत्क्षण इस पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित कर दिया।
कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद अपने वक्तव्य ने प्रधानमंत्री ने जीत की बधाई देने से पहले इस घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह इस घटना से बहुत आहत हैं।
इस पर मायावती ने टिप्पणी की कि ‘मन पर बोझ’ से कुछ नहीं होगा। सरकार अगर संवेदन शील है तो इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा दिलवाई जाए।