varanasi-flyover-death-toll
Picture Credit - ndtv.com

जब पूरे देश की निगाहें कर्नाटक विधानसभा के नतीजों पर थी तब ही प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक हादसा हुआ जिसने 18 लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई घायल हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल गिल गया। मंगलवार रात को हुई इस घटना के अगले ही दिन उत्‍तर प्रदेश सरकार हरकत में आई और मुवावजे की घोषणा कर दी। मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने 48 घंटे का अल्टिमेटम देकर अपने अफसरों से रिपोर्ट सौपनें को कहा और तत्‍क्षण इस पुल के प्रोजेक्‍ट मैनेजर को निलंब‍ित कर दिया।

varanasi-flyover-fall-death-toll
Picture Credit – ndtv.com

कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद अपने वक्‍तव्‍य ने प्रधानमंत्री ने जीत की बधाई देने से पहले इस घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया और कहा कि वह इस घटना से बहुत आहत हैं।

इस पर मायावती ने टिप्पणी की कि ‘मन पर बोझ’ से कुछ नहीं होगा। सरकार अगर संवेदन शील है तो इस घटना के लिए जिम्‍मेदार सभी लोगों को सजा दिलवाई जाए।

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here