Race 3 के लिए सलमान खान ने एक ख़ास एक्शन लुक बनाया है जो हाल ही में जारी हुए विडीओ में दिख रहा है। और जैसा कि हर बार होता है, भाई का यह विडीओ इंटरनेट पर वाइरल हो गया है।
रेस 3 फ़िल्म की टीम ने यह विडीओ फ़िल्म की निर्देशक रेमो डीसूजा के जन्मदिन के मौके पर जारी किया है जिसमें फ़िल्म के सभी महत्वपूर्ण कलाकार अपने निर्देशक को जन्मदिन की बधाइयाँ देते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान का रेस 3 लुक
विडीओ में साफ़ दिख रहा है कि किस तरह सलमान एक्शन सीन करने के लिए पूरी तरह से फ़िट है। वो जंगल में एक बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। फ़िल्म से लिया गया यह सीन बहुत ही रोमांचित कर देने वाला है।
नेगेटिव किरदार में है बॉबी देओल
विडीओ में बॉबी देओल भी नजर आए जो एक लम्बे समय के बाद पर्दे पर नजर आएँगे। इससे पहले वह 2017 में आयी Poster Boys फ़िल्म में नज़र आए थे और उससे पहले 2013 में आयी यमला पगला दीवाना 2 में।

फ़िल्म रिलीज़ होने पर ही पता लगेगा की रेस 3 में वो कुछ ख़ास कर पाते हैं या नहीं। उनके लुक को देख कर तो लग रहा है की वो नेगेटिव किरदार में है।
इस फ़िल्म को लेकर इंटरनेट पर ज़बरदस्त हाइप है। दर्शकों और ख़ास कर सलमान खान के फ़ैन्स में ज़बरदस्त उत्साह है।
रेस 3 रिलीज़ डेट
15 जून को 2018 को ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी रेस 3 जो टिप्स फिल्म्स के बैनर के तले बनायी जा रही है।
हिंदी जगत से जुड़ी ऐसी अनोखी जानकारी पाने के लिए like करें हमारा Facebook पेज।