Home करियर वाट्सएप में निकली बंपर नौकरियां, यह है तरीक़ा नौकरी पाने का

वाट्सएप में निकली बंपर नौकरियां, यह है तरीक़ा नौकरी पाने का

Picture Credit - rediff.com

वाट्सएप पहली ऐसी एप है जिसे मैनेज करने के लिए तो कोई ऑफिस था और ही कोई कर्मचारी। लेकिन फेसबुक के टेकओवर के बाद अब वाट्सएप शायद अपनी बिजनेस एक्टि‍व‍िटी शुरू करने जा रहा है। इसी कारण से उसने भारत में एक ऐसे योग्‍य व्‍यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जो वाट्सएप की सारी गतिव‍िधियों पर नजर रखे और उनको सुचारू रूप से आगे बढ़ाए रखने का काम करे।

वाट्सएप ने ‘इंडिया हेड’ की खोज शुरू की

खबरों की मानें तो वाट्सएप का पहला कर्मचारी भारत का होगा। वाट्सएप को भारत के लिएइंडिया हेडकी तलाश है जिसके लिए उसने प्रचार देना शुरू कर दिया है।

अपने एड में वाट्सएप ने जॉब रिस्‍पॉन्‍स‍िबिलिटी को लेकर पूरी जानकारी दी है। इसमें साफ है कि जो भी व्‍यक्ति इस पद पर नियुक्‍त होता है उसे बिजनेस रिलेशन, क्‍लाइंड हैंडलिंग जैसे काम करने होंगे। इसके अलावा इंजीनियर्स के साथ कॉपरेट करके एप के यूजर एक्‍सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम करना है। यह व्‍यक्ति भारत में वाट्सएप की सारी गतिव‍िधियों को ठीक प्रकार से आगे बढ़ाने के लिए जिम्‍मेदार होगा।

यह एक फुल टाइम जॉब है जो कि वॉट्सएप पार्टनशिप टीम मुंबई के लिए है और इस पद पर नियुक्‍त व्‍यक्ति सीधा कैल‍िफोर्निया में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर को रिपोर्ट करेगा।

क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता

  • वाट्सएप को पूरी तरह से समझता जानता हो
  • किसी प्रोडक्‍ड बेस्‍ड कंपनी में काम करने का कम से कम 15 साल का अनुभव हो इसके अलावा कम से कम 5 साल का अनुभव हो भारत की पेमेंट टेक्‍नोलॉजी में।
  • व्‍यक्ति भीतरी और बाहरी शेयर होल्‍डर्स से तथा दूसरे इंवेस्‍टर्स से अच्‍छे व्‍यापारिक संबंध बनाने में निपुण हो।
  • व्‍यक्ति जिसे नए अवसरों को ठीक से भुनाने और उन्‍हें सफल बनाने का अनुभव हो।
  • स्‍टार्ट अप इंवायरनमेंट में काम करने का अनुभव हो।
  • बिजनेस डेवलपमेंट का अनुभव हो और बड़ी ब‍िजनेस डील में बातचीत का अनुभव हो।
  • प्रोजेक्‍ट मैनेजमेंट का अनुभव हो और एक ही समय में कई प्रोजेक्‍ट में काम कर लेने की क्षमता हो।
  • प्रेजेन्‍टेशन और कम्‍युनिकेशन की अद्भुत क्षमता हो साथ ही कॉम्‍प्‍लेक्‍स चीजों को भी सरलता से एक्‍प्रेस कर सकें।
  • बी.एस. या एम.एस. इंजीनियरिंग/‍विज्ञान/बिजनेस

यहाँ करें apply

हिंदी जगत से जुड़ी ऐसी अनोखी जानकारी पाने के लिए like करें हमारा Facebook पेज

5/5 - (1 vote)

NO COMMENTS