Home देश जानिए PAK आर्मी ने पायलेट अभिनंदन के शरीर मे चिप लगाई है...

जानिए PAK आर्मी ने पायलेट अभिनंदन के शरीर मे चिप लगाई है या नही?

विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से तो छूट कर आ गये हैं लेकिन अभी वे अपने परिजनो से नही मिल पाएँगे | दर असल अभिनंदन अभी डिबगिंग की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं जिसमे ये पता लगाया जाता है कि दुश्मनो ने शरीर के अंदर कोई जासूसी उपकरण तो फिट नहीं किया | इसीलिए अभी उनको सेना के RR अस्पताल मे रखा गया है |

अभिनंदन को 1 महीने तक वायु सेना की मेस मे ही रहना होगा जहाँ उनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी | सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही वह अपने घर जा सकेंगे और अपने परिजनो से मिल सकेंगे |

फिलहाल जिस अस्पताल मे उनको रखा गया है वहाँ उनके हाथ, नाक, कान, गला, पेट आदि को चेक किया जा चुका है और कोई भी ऐसा जासूसी उपकरण या चिप उनके शरीर मे नही मिली |

पाकिस्तान मे 60 घंटे बिताने के दौरान पाकिस्तान आर्मी ने उनसे किस किस चीज़ की जानकारी ली और उन्हे शारीरिक व मानसिक तौर पर टॉर्चर किया या नही, इन सभी मामलो की जाँच की जाएगी | भारत की ख़ुफ़िया एजेन्सी IB, NIA, ये जाँच करती हैं |

Rate this post

NO COMMENTS